Image: 

आभामण्डल हमारा सुरक्षा चक्र होता है,

आभामण्डल हमारा सुरक्षा चक्र होता है, विज्ञान के स्तर पर समझने के लिए इसे हम antenna कहकर सम्बोधित कर सकते हैं । जैसे पुराने time में antenna तरंगों को catch करके हमारे TV में भेजता था, हमारे आभामण्डल का भी यही कार्य है, यह ब्रह्माण्ड की तरंगों को catch करता है । मन, आभामण्डल, सुक्ष्म शरीर ये सब एक ही है, बस अलग अलग स्तर पर नाम अलग अलग हैं ।

Image: 

हनुमान

संकटमोचक हनुमान अष्टक:

हनुमान

संकटमोचक हनुमान अष्टक:

संकटमोचन की कामना से ही श्रीहनुमान स्मरण के लिए सबसे आसान और असरदार स्तुति है - संकटमोचक हनुमान अष्टक...... यह ऐसा पाठ है, जिसमें हनुमान की शक्तियों और गुणों का भाव भरा स्मरण और गुणगान है, जिससे ग्रहदोष शांति भी होती है !!

बालि की त्रास कपीस बसै गिरी, जात महा प्रभु पंथ निहारो।

चौंकि महा मुनि शाप दियो, तब चाहिए कौन विचार विचारौ।।

ले द्विज रूप लिवाय महाप्रभु, सो तुम दास के शोक निवारो।

को नहीं जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो।।2।।

अंगद के संग लेन गए सिय, खोज कपीस यह बैन उचारो।

ज्योतिष में रोग फलित विचार। 100%सटीकता के साथ।

मैं,रवि कुमार ज्योतिष का एक विद्यार्थी हूँ,इलाहाबाद  का रहने वाला हूँ,  एक मरीज के बारे में मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या स्थिति होगी ,तो मैंने  उनके बारे में जानने के लिए पी. सी.शुक्ला सर जी, जो इज्जत नगर, बरेली में रहते हैं, रेल विभाग में  कार्यरत हैं,  आपसे  संपर्क किया,जिसके बारे में उनकी एक -एक गणना सही थी  गणना के कुछ तथ्य आप लोगो को बताना चाहता हूँ -
     - 1/12/18को मरीज को एडमिट किया गया ,तो सर ने बताया कि लीवर की,ब्लड की, यूरिन की और कब्ज की,भूख न लगने की समस्या होगी जो बिल्कुल सही थी
  -- उन्होने बताया कि 7/12/18 तक प्रापर दवा शुरू 

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS