Image: 

संसार में रहकर गृहस्थ जीवन

संसार में रहकर गृहस्थ जीवन

संसार में रहकर गृहस्थ जीवन

संसार में रहकर गृहस्थ जीवन का यापन करने के लिए सुख-समृद्धि एवं धन का होना अत्यन्त अवश्यक है। इसके अभाव में घर गृहस्थी की कल्पना भी नहीं की जा सकती। कुछ टोने-टोटके अपनाने से जीवन में धन, यश, मान, पद, प्रतिष्ठा, और एैश्वर्य की अभिवृद्धि होती है। ऐसा करने से निश्चय ही अतुलनीय धन और एेश्वर्य का स्वामी बना जा सकता है।
1. पूर्णिमा को प्रातकाल पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करें।
2. तुलसी मां के पौधे पर बृहस्पतिवार को कच्ची लस्सी अर्पित करें।
3. बरगद के पेड़ के नीचे कोई पौधा उगा हो तो उसे प्रणाम करके उखाड़े और अपने घर पर पवित्र स्थान पर लगा लें।

Image: 

अंक ज्योतिष

अंक ज्योतिष के अनुसार निन्म उपाय करे

अंक ज्योतिष

मूलांक ५ – श्री हरी विष्णु का पूजन करे और महीने में एक बुधवार को साबुत मुंग का दान करे
मूलांक ६ – आशुतोष शिव का पूजन करे और महीने में एक बार बुधवार को गाय को हरा चारा डाले 
मूलांक ७ - हररोज शिवलिंग पर जलाभिषेक करे और हर मंगलवार को सफ़ेद तिल का दान करे 
मूलांक ८ – श्री कृष्ण का पूजन करे और महीने के हर शनिवार को साबुत मुंग का दान करे
मूलांक ९ - श्री भैरव का पूजन करे और महीने में हर मंगलवार को मसूर की दाल का दान

 

 

 

Image: 

नवरात्र कलश स्थापना मुहूर्त

यह तो आप सब जानते हो की नवरात्र साल में २ बार आते है ! एक तो चैत्र शुक्ल के और दुसरे आश्विन शुक्ल के शारदीय नवरात्र ! नवरात्र का पर्व पुरे नो दिन मनाया जाता है इन दिनों श्री दुर्गा माँ के नो रूपों की पूजा होती है ! इसी नवदुर्गा और नो दिन की पूजा के कारन इससे नवरात्र कहा जाता है यदि जो कोई भी व्यक्ति नो दिनों तक सच्चे मन से श्री दुर्गा माँ उपासना करता है उसके सारे विघ्न का नाश होता है और सारे कष्ट दूर हो जाते है नवरात्र के उपवास वैसे तो सबके लिए फलदायक है पर यह विशेष रूप से कन्याओ के लिए और विशेष फलदायक है !!

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS