Image: 

नहाने का वैज्ञानिक तरीका

क्या आपने कभी अपने आस पास ध्यान से देखा या सुना है कि नहाते समय बुजुर्ग को लकवा लग गया?

दिमाग की नस फट गई ( ब्रेन हेमरेज), हार्ट अटैक आ गया |

छोटे बच्चे को नहलाते समय वो बहुत कांपता रहता है, डरता है और माता समझती है की नहाने से डर रहा है,

लेकिन ऐसा नहीँ है; असल मे ये सब गलत तरीके से नहाने से होता है ।

दरअसल हमारे शरीर में गुप्त विद्युत् शक्ति रुधिर (खून) के निरंतर प्रवाह के कारण पैदा होते रहती है, जिसकी स्वास्थ्यवर्धक प्राकृतिक दिशा ऊपर से आरम्भ होकर नीचे पैरो की तरफ आती है।

सर में बहुत महीन रक्त् नालिकाये होती है जो दिमाग को रक्त पहुँचाती है।

Image: 

प्रेम विवाह व ज्योतिष

ये शब्द हर मनुष्य के मन को एक सुखद एहसास ,एक
रूमानी दशा से दो चार करता आया है।तो आइये आज
इसी विषय पर चर्चा करने का प्रयास करते हैं।
आम बोलचाल की भाषा के प्रेम विवाह व ज्योतिष
शास्त्रानुसार प्रेम विवाह में फर्क
होता है,होना भी चाहिए और अधिक आवश्यक है
की जातक व ज्योतिषी दोनों को इस फर्क
का पता होना चाहिए।कालांतर में प्रेमविवाह के अर्थ बदलते रहे
हैं।आज जो हो रहा है वो प्रेम विवाह
नहीं है,आपसी समझौता है अपने
जीवन को सुगम बनाने के लिए।आज से तीस
चालीस साल पहले जब
जाती प्रथा का ठीक ठाक बोलबाला था ,तब

Image: 

कुलदेवी कृपा प्राप्ति साधना

ज्यादा चिंता उन्हेही ही होती है
। कुलदेवी कि कृपा से कई जीवन के येसे
कार्य है जिनमे पूर्ण सफलता मिलती है । कई लोग येसे
है जिन्हें
अपनी कुलदेवी पता ही नहीं और
कुछ येसे भी है जिन्हें कुलदेवी पता है
परन्तु उनकी पूजा या फिर
साधना पता नहीं है । तो येसे समय यह
साधना बड़ी ही उपयुक्त है । यह
साधना पूर्णतः फलदायी है और गोपनीय है ।
यह दुर्लभ विधान मेरी प्यारी गुरुभाई/बहन
कि लिए आज सदगुरुजी कि कृपा से हम
सभी के लिये ।
इस साधना के माध्यम से घर मे क्लेश चल
रही हो या कोई
चिंता हो या बीमारी हो या धन

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS