Image: 

अपने पर्स को इस विधि से रखें, पैसा की तंगी होगी खत्म

आप के मूलांक और आप के पर्स में रखे
नोट के रंग, सिक्कों में प्रयुक्त धातु
आदि के मध्य सामंजस्य बैठा कर भी
धन वृद्धि की जा सकती है. यदि आप
चाहते हैं कि आपका वॉलेट हमेशा
रुपयों से भरा रहे तो इन उपायों का
लाभ ले सकते हैं:सभी चाहते हैं कि
उनका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे और
फिजूल खर्च न हो। ज्यादा पैसा
कमाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ
अच्छी किस्मत भी महत्व रखती है।
कुछ परिस्थितियों में मेहनत के बाद
भी पर्याप्त धन प्राप्त नहीं हो
पाता या खर्चों की अधिकता की
वजह से बचत नहीं हो पाती।

Image: 

प्राप्यार्थं छायाः रामः महत् संतोषम्

प्राप्यार्थं छायाः रामः महत् संतोषम्

प्राप्यार्थं छायाः रामः महत् संतोषम्

प्राप्यार्थं छायाः रामः महत् संतोषम् ॥3॥
रामः हरति वेदनाः रामेव आधारः ।
रामेव उष्माः च रामेव शीतलम् ॥4॥
रामः ज्ञानालोकं अज्ञानस्य तिमिर - भेदकः ।
गतेः प्रतीकः च रामेव स्थिरम् ॥5॥
रामः विदेहं निगुणं रामः नास्ति शरीरम् ।
रामः आस्थां - अनन्तं आशा दृढ़तरम् ॥6॥
रामः आदिअक्षरं रामः पूर्णविरामम् ।
भवसागर तरणाय रामः सुदृढ़ नावम् ॥7॥
~श्रीरामम्
~तत्त्वं सत्त्वम्
(राम)

 

 

 

Image: 

बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए

बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए

बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए

बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पेरेंट्स हमेशा
अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास
करते हैं। उनकी इच्छा होती है कि उनका बच्चा
जीवन की दौड़ में सबसे आगे रहे , इसलिए वह इस मामले
में कोई कसर नहीं छोड़ते। कई बार बच्चों द्वारा
कठिन परिश्रम के बाद भी उन्हें अपेक्षित परिणाम
नहीं मिलता। इससे यह सवाल सहज रूप से उठता है कि
आखिर कमी कहां रह गई।
अध्ययन की दृष्टि से पूर्व तथा उत्तर-पूर्व दिशा का
कमरा सर्वोत्तम होता है। यदि बच्चा उत्तर-पूर्व
दिशा की ओर मुंह करके पढ़ने बैठेगा , तो परिणाम

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS