Image: 

पंच तत्व अपने आप मे ही महत्वपूर्ण है

विविध बड़े बड़े अनुष्ठान करवाने के लिए तैयार
हो जाता है. लेकिन अगर
व्यक्ति छोटी छोटी चीजों पर ही ध्यान देना शुरू
कर
दे, तो बड़ी समस्या की पृष्ठभूमि ही नहीं बनेगी.
हमारे वेदों ने जब इन तत्वों को देवताओं
की संज्ञा दी है तब इनका किसी भी रूप मे अपमान
योग्य नहीं है. निचे विविध ग्रंथो से संगृहीत तत्वों से
सबंधित कुछ टोटके प्रस्तुत किये जा रहे है.
घर मे तुलसी का और यथा संभव किसी भी प्रकार
का पौधा सुख जाए तो उसे घर मे नहीं रखना
चाहिए,
यह भूमि तत्व से सबंधित दोष है. इससे घर मे

Image: 

नौकरी में तबादले या स्थानांतर को

अगर किसी को अपनी नौकरी में तबादले या
स्थानांतर को लेकर कोई समस्या है तो ताम्बे की
गडवी/ लोटे में लाल मिर्ची के बीज डालकर सूर्य
को चढाने से समस्या दूर होती है। सूर्य को यह जल
लगातार २१ दिनों तक चढाये।

 

Image: 

व्यक्ति पैसों की तंगी का सामना करना रहा है तो उसे

यदि कोई
व्यक्ति पैसों की तंगी का सामना करना रहा है
तो उसे --------
==========================================
शास्त्रों के अनुसार हनुमानजी शीघ्र प्रसन्न
होने वाले देवी-देवताओं में से एक हैं।
गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित
श्रीरामचरित मानस के अनुसार
माता सीता द्वारा पवनपुत्र
हनुमानजी को अमरता का वरदान दिया गया है।
इसी वरदान के प्रभाव से इन्हें
भी अष्टचिरंजीवी में शामिल
किया जाता है। कलयुग में
हनुमानजी भक्तों की सभी मनोकामनाएं
तुरंत ही पूर्ण करते हैं।

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS