Image: 

घर में रखी ऐसी लकडिय़ों से बढ़ती है परिवार की आय

            वास्तु के अनुसार कुछ
पेड़ों की लकडिय़ां घर में बरकत बढ़ाती है
और सदस्यों की आय में फायदा होता है। घर
की साज-सज्जा बाहरी हो या अंदर
की वह हमारी बुद्धि, मन और
शरीर के साथ-साथ घर की सुख-
शांति को भी प्रभावित करती है। घर में
यदि वस्तुएं वास्तु अनुसार सुसज्जित न हो तो वास्तु और
ग्रहों की विषमता के कारण घर में क्लेश,
अशांति का जन्म होता है। घर के बाहर की साज-
सज्जा बाहरी लोगों को एवं आंतरिक श्रृंगार हमारे अंत:
करण को सौंदर्य प्रदान करता है। जिससे सुख-शांति और
सौम्यता प्राप्त होती है। घर

Image: 

पुत्र उत्पन्न करने के योग

पुत्र उत्पन्न करने के योग

पुत्र उत्पन्न करने के योग

     चाँदों की 3 गोलियाँ बनायें, फिर दो मास
 का गर्भ पूरा होने पर अर्था 61, 62, 63 वें दिन 1-1-
गोली प्रातः काल बछड़े वाली गौ के दूध के
साथ
गर्भवती को सेवन करायें ।
। नोटः- चाँदों की
कतरन (चूरा)
को कैपसूल में भरकर भी प्रयोग किया जा सकता हैं
2 ऋ़तुकाल में पलाश (ढाक) का पत्ता दूध में पीसकर
पिलाने से भी होने वाली सन्तान
शर्तिया लड़का ही होता है।
3 गर्भवती होने पर प्रथम मास में ही
शिवलिंगी के 9
या 11 बीजों का चूर्ण बछड़े वाली गाय के
दूध के साथ
प्रातः काल फाँकने से शिव के समान पराक्रमी पुत्र

Image: 

अकस्मात् धन लाभ के लिये

अकस्मात् धन लाभ के लिये शुक्ल पक्ष के प्रथम बुधवार को
सफेद कपड़े के झंडे को पीपल के वृक्ष पर लगाना
चाहिए। यदि व्यवसाय में आकिस्मक व्यवधान एवं पतन
की सम्भावना प्रबल हो रही हो, तो
यह प्रयोग बहुत लाभदायक है।

 

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS