अपने पर्स को इस विधि से रखें, पैसा की तंगी होगी खत्म

Image: 

आप के मूलांक और आप के पर्स में रखे
नोट के रंग, सिक्कों में प्रयुक्त धातु
आदि के मध्य सामंजस्य बैठा कर भी
धन वृद्धि की जा सकती है. यदि आप
चाहते हैं कि आपका वॉलेट हमेशा
रुपयों से भरा रहे तो इन उपायों का
लाभ ले सकते हैं:सभी चाहते हैं कि
उनका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे और
फिजूल खर्च न हो। ज्यादा पैसा
कमाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ
अच्छी किस्मत भी महत्व रखती है।
कुछ परिस्थितियों में मेहनत के बाद
भी पर्याप्त धन प्राप्त नहीं हो
पाता या खर्चों की अधिकता की
वजह से बचत नहीं हो पाती।
पैसा रखने के लिए सभी के पास पर्स
रहता है, अत: पर्स के संबंध में एक सटीक
उपाय है जिसे अपनाने से कभी भी
आपका पर्स खाली नहीं रहेगा। साथ
ही फिजूल खर्चों में कमी आएगी। इस
उपाय में आपको किसी भी शुभ मुहूर्त
या अपने जन्म दिन पर माता-पिता
से एक नोट पर केसर से तिलक लगवाएं।
नोट कैसा भी हो सकता है बड़ा या
छोटा। केसर का तिलक लगवाने के
बाद माता-पिता के चरण स्पर्श करें
और आशीर्वाद प्राप्त करें।
आपके अपने मूलांक अनुसार ऐसा हो
आपका पर्स—-
मूलांक 1 (1,10,19,28)
अपने लाल रंग के वॉलेट या पर्स में एक
100 और 20 रुपये के एक एक नोट तथा
1 रुपये के सात नोट को नारंगी रंग के
कागज में रखें. एक ताम्बे का सिक्का
भी रखें।
मूलांक 2 (2,11,20,29)
अपने सफेद रंग के वॉलेट या पर्स में एक
रुपये के दो और 20 रुपये का एक नोट
चाँदी की तार में लपेट कर रखें. एक
चान्दी का सिक्का भी रखें.
मूलांक 3 (3,12,21,30)
अपने पीले या मेहन्दी रंग के वॉलेट या
पर्स में दस रुपये के तीन नोट तथा 1
रूपये के तीन नोट को पीले रंग के
कागज में रखें. एक गोल्डन फॉइल का
तिकोना टुकडा भी रखें.
मूलांक 4 (4,13,22,31)
अपने भूरे रंग के वॉलेट या पर्स में दस
रुपये के दो और 20 रुपये का दो नोट
चन्दन का इत्र लगाकर रखें. अपने घर
की चुट्की भर मिट्टी भी रखें.
मूलांक 5 (5,14,23)
अपने हरे रंग के वॉलेट या पर्स में पाँच
रुपये का एक और 10 रुपये के पाँच नोट
एक हरे कागज में रखें. एक बेल का पत्ता
भी रखें.
मूलांक 6 (6,15,24)
अपने चमकीले सफेद रंग के वॉलेट या
पर्स में पाँच सौ रुपये का और 100 रुपये
का एक एक नोट तथा 1 रुपये के छ:
नोट को सिल्वर फॉइल में रखें. एक
पीतल का सिक्का भी रखें.
मूलांक 7 (7,16,25)
अपने बहुरंगी वॉलेट या पर्स में एक रुपये
के सात और 20 रुपये का एक नोट
नारंगी रंग के कागज में रखें. एक मछली
का चित्र अंकित किया हुआ
सिक्का भी रखें.
मूलांक 8 (8,17,26)
अपने नीले रंग के वॉलेट या पर्स में 100
रुपये का एक और 20 रुपये के चार नोट
नीले रंग के कागज में रखें. एक मोर पंख
का टुकडा भी रखें.
मूलांक 9 (9,18,27)
अपने नीले और नारंगी रंग के वॉलेट या
पर्स में पाँच रुपये का एक और दो रुपये
के दो नोट चमेली का इत्र लगे नारंगी
रंग के कागज में रखें. एक पीतल का
सिक्का भी रखें.
————————————————————
———-
ज्योतिष के अनुसार कुंडली में यदि
कोई ग्रह बाधा हो तो व्यक्ति को
गरीबी झेलना पड़ सकती है।
ज्योतिष शास्त्र में गरीबी दूर करने के
लिए असंख्य कारगर उपाय बताए गए
हैं। इन उपायों को अपनाने से किसी
प्रकार की ग्रह बाधा हो वह दूर हो
जाती है। यदि किसी वजह से धन
प्राप्त करने में कोई समस्या आ रही
हो तो इन उपायों से वे सभी
परेशानियां भी दूर हो जाती हैं।
यदि आप भी किसी ग्रह बाधा से
पीडि़त हैं और आपके पर्स में अधिक
समय तक पैसा नहीं टिकता तो निम्र
उपाय करें-
किसी भी शुभ मुहूर्त या अक्षय
तृतीया या पूर्णिमा या दीपावली
या किसी अन्य मुहूर्त में सुबह जल्दी
उठें। सभी आवश्यक कार्यों से निवृत्त
होकर लाल रेशमी कपड़ा लें। अब उस
लाल कपड़े में चावल के 21 दानें रखें।
ध्यान रहें चावल के सभी 21 दानें पूरी
तरह से अखंडित होना चाहिए यानि
कोई टूटा हुआ दान न रखें। उन दानों
को कपड़े में बांध लें। इसके बाद धन की
देवी माता लक्ष्मी की विधि-
विधान से पूजन करें। पूजा में यह लाल
कपड़े में बंधे चावल भी रखें। पूजन के
बाद यह लाल कपड़े में बंधे चावल अपने
पर्स में छुपाकर रख लें।
ऐसा करने पर कुछ ही समय में धन संबंधी
परेशानियां दूर होने लगेंगी। ध्यान रखें
कि पर्स में किसी भी प्रकार की
अधार्मिक वस्तु कतई न रखें। इसके
अलावा पर्स में चाबियां नहीं रखनी
चाहिए। सिक्के और नोट अलग-अलग
व्यस्थित ढंग से रखे होने चाहिए।
किसी भी प्रकार की अनावश्यक
वस्तु पर्स में न रखें। इन बातों के साथ
ही व्यक्ति को स्वयं के स्तर भी धन
प्राप्ति के लिए पूरे प्रयास करने
चाहिए।
===== अपनी राशी के अनुसार रखे
पर्स का रंग…लाभ होगा जेसे..—–
—-मेष,सिंह, और धनु राशि वाले
अपना पर्स लाल या नारंगी रंग का
रखे. तो लाभ होगा
—-.वृष,कन्या, और मकर राशि वालों
को भूरे रंग का पर्स तथा मटमैले रंग का
पर्स बहुत फायदा पंहुचायगा
—-मिथुन,तुला, और कुम्भ राशि वाले
यदि नीले रंग व सफ़ेद रंग का प्रयोग
करते है तो मानसिक स्थति के साथ
साथ धन के के आगमन के रास्ते भी
खुलेंगे.
—— कर्क,वृश्चिक, और मीन राशि
को तो हमेशा हरा रंग और सफ़ेद रंग
का प्रयोग अपने पर्स में करना
लाभदायक रहेगा.