Image: 

6ठे भाव से सम्बन्धित समस्त जानकारी

निश्चय करे
कि यही फल मिलेगा इसके लिये हमे भाव से
भाव को जोड़ना पड़ेगा
भाव से भाव को केसे जोड़े यह हम सूचको के द्वरा जोड़ेगे सूचक
किसे कहते है इसे हम बनाते है
A भाव में स्थित ग्रह के नक्षत्र में स्थित ग्रह
B भाव में स्थित ग्रह
C भाव के स्वामी के नक्षत्र में स्थित ग्रह
D भाव स्वामी
इस प्रकार से हम 12 ही भावो के सूचक जान सकते
हे जो ग्रह जिन भाव के सूचक होगे उन्
ही भावो का फल अपनी दसाओ में देगा किन्तु
जो ग्रह फल दे रहा है वह ग्रह जिस भाव
का स्वामी होगा वहा से किन बातो का विचार किया जाता है

Image: 

श्रीशनि आराधना के प्रमुख मंत्र व स्तोत्र

यदि आप शनि देव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो
आप यह छोटे-छोटे प्रयोग करें। इन प्रयोगों से शनि निश्चित
ही आप पर प्रसन्न होंगे और आपको मनोवांछित फल
प्रदान करेगा।
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शनि की टेढ़ी
नजर यानि वक्र दृष्टि हर व्यक्ति के जीवन में
हलचल मचाती है। जहां शुभ ग्रह के प्रभाव से
शनि दशा शुभ फल भी दे सकती है,
लेकिन अशुभ ग्रहों के असर से शनि दशा के बुरे नतीजे
भी दिखाई देते हैं। इसलिए शास्त्रों में शनि दशा चाहे
वह ढैय्या, महादशा सा साढ़े साती हो, के लिए कुछ
मंत्र विशेष के जप का महत्व बताया गया है।

Image: 

मां दुर्गा की कृपा प्राप्ति के सरल नियम

II ''देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि में परमं सुखम्। रूपं देहि, जयं
देहि यशो देहि द्विषो जहि '' II
'' मां दुर्गा की कृपा प्राप्ति के सरल नियम :
नवरात्रि में कुछ नियमों का पालन विशेष रूप से करना चाहिए। नवरात्रि के
अनुष्ठान की शक्ति तत्व जागरण अनुष्ठान
कहा जाता है और नवरात्रि ही एक ऐसा पर्व है
जिसमें महाकाली, महालक्ष्मी अैर
मां सरस्वती की साधना संपन्न कर
अपना जीवन सार्थक किया जा सकता है। अपने
पूजा स्थान में भगवती दुर्गा,
भगवती लक्ष्मी और
मां सरस्वती के चित्रों की स्थापना करें और
साज सज्जा फूलों आदि से करके पूजा करें।

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS