Image: 

पितृपक्ष

*"श्राद्ध खाने नहीं आऊंगा कौआ बनकर , जो खिलाना है अभी खिला दे ."*

"अरे! भाई बुढापे का कोई ईलाज नहीं होता . अस्सी पार कर चुके हैं . अब बस सेवा कीजिये ." डाक्टर पिता जी को देखते हुए बोला .

"डाक्टर साहब ! कोई तो तरीका होगा . साइंस ने बहुत तरक्की कर ली है ."

"शंकर बाबू ! मैं अपनी तरफ से दुआ ही कर सकता हूँ . बस आप इन्हें खुश रखिये . इस से बेहतर और कोई दवा नहीं है और इन्हें लिक्विड पिलाते रहिये जो इन्हें पसंद है ." डाक्टर अपना बैग सम्हालते हुए मुस्कुराया और बाहर निकल गया .

Image: 

गुरु का मकर राशि मे प्रवेश एवं प्रभाव

देव गुरु बृहस्पति 20 नवंबर को मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। गुरु अपनी नीच राशि में प्रवेश कर रहे हैं, वहीं इस राशि में पहले से ही शनि विराजमान हैं। गुरु इस राशि में अप्रैल 2021 तक रहेंगे। शनि मकर राशि में रहकर 29 सितंबर को वक्री से मार्गी हो चुके हैं। ग्रहों की इस प्रकार की स्थिति अपने साथ कई अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के परिणाम लाएगी। गुरु के मकर राशि में आने से कुछ राशियों को धन लाभ होगा, तो कुछ राशिओं के लिए कुछ परेशानी भी होगी।।गुरु के मकर राशि में आने से जहां लोगों के नौकरी में प्रमोशन के मौके बढ़ेंगे वहीं जो लोग कानूनी मामलों में फंसे हैं उन्हें न्याय मिलने का योग है। आपको बता दें

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS