अगर आप मांसाहारी है तो साबधान ! आपके मरने के बाद का रास्ता सीधा नरक को जाएगा तथा आपको जानवर योनी प्राप्त होगी । आखिर इस वाक्य का कोई वैज्ञानिक आधार है। जी हाँ है। मेने कहा था कि जो हम बुरा या भला सोचते है या देखते है या सुनते है या खाते है उन सभी कर्मों को हमारी कर्मेन्द्रियाँ और हमारी ज्ञानेंद्रियाँ हमारे ब्राह्मांडीय मन मे संचित कर देती है
दक्षिण दिशा पर मुख्यत: मंगल देव का अधिपत्य है उनके साथ ही इस स्थान पर यम तथा राहु - केतु का भी प्रभाव व नियंत्रण वास्तुशास्त्र में माना गया है | यदि यह स्थान जादा खुला हो तो राहु केतु तथा यम का प्रकोप परिवार पर ज्यादा बढ़ जाता है जिसके प्रभाव से जीवन में पग पग विघ्न - बाधा का सामना करना पड़ता है |
विवाह (Marriage)
सगाई(Engagement)
नामकरण(Naming ceremony)
मुंडन संस्कार (Tonsure ceremony)
नूतन गृह प्रवेश (New Log Home)
व्यापार प्रारंभ (Business start)
वाहन खरीदी (Vehicle Purchase)
मशीनरी खरीदी (Machinery bought)
सम्पति खरीदी (Property Purchase)
यात्रा मुहूर्त (Travel auspicious)
विजयी मुहूर्त (Triumphant moment)
स्थापना ( FOUNDATION)