मांसाहार से जानवर योनी का रास्ता कैसे और क्यो ?

Image: 

अगर आप मांसाहारी है तो साबधान ! आपके मरने के बाद का रास्ता सीधा नरक को जाएगा तथा आपको जानवर योनी प्राप्त होगी । आखिर इस वाक्य का कोई वैज्ञानिक आधार है। जी हाँ है। मेने कहा था कि जो हम बुरा या भला सोचते है या देखते है या सुनते है या खाते है उन सभी कर्मों को हमारी कर्मेन्द्रियाँ और हमारी ज्ञानेंद्रियाँ हमारे ब्राह्मांडीय मन मे संचित कर देती है

ये मन 4 प्रकार का होता है ( चेतन ,अचेतन ,सामूहिक और ब्रह्म्मांडीय मन ), या हम यह कह सकते है कि जिस प्रकार एक हवाई जहाज के ब्लेक बॉक्स मे उसका सारा डेटा संचित होता है उसी प्रकार हमारे शरीर के ब्लेक बॉक्स मे सारा डेटा संचित होता है । आपने अंडा खाया तो आपके शरीर से तथा आपके पशीने से अंडे की बदबू आएगी। आपने मछली खाई तो आपके शरीर से मछली की बदबू आएगी । आपने मुर्गा खाया तो मुर्गे की बदबू ,गधा खाया तो गधे की बदबू ,सूअर खाया तो आपके शरीर से मल और शोच की बदबू ,बकरा खाया तो बकरे की बदबू आएगी ।
यह एक वायो वैज्ञानिक सत्य है । तथा रात को सोते समय आपका शरीर खर्राटे मारेगा तथा बहुत बुरी बदबू छोड़ेगा । जब आप पूरी ज़िंदगी मांसाहारी बने रहते है तो आपका ब्लेक बॉक्स मांसाहार की बदबू से भर जाता है तथा आपके शरीर के हर भाग से मांसाहार की बदबू की तरंगे निकलनी शुरू हो जाती है । तथा आपके शरीर से निकलने वाली वही मांसाहारी तरंगे जानवर योनी को आकर्षित कर लेती है ।
मरते बक्त मनुष्य की अंतिम इच्छा ही उसका अगला जन्म निर्धारित करती है क्यो कि मनुष्य ने जीवन मे जो किया है वही अंतिम समय पर उसके पास खड़ा होता है । आपने पूरे जीवन भर मांसाहार किया या जानवरो की हत्याएं की तो मरते बक्त सारे जानवर ही जिनको आपने खाया है या हत्या की है वही आपके पास होंगे । अगर आपने जीवन भर शाकाहार किया है तो सद्गुण और पवित्र गुण आपके पास होंगे तथा आपका खून भी पवित्र होगा तथा जीवन भी पवित्र होगा । शाकाहारी मनुष्य योग समाधि और ब्रह्म ज्ञान मे बहुत आसानी से प्रवेश कर जाता है।
मांसाहारी प्राणी के खून मे जानवर का खून का मिश्रण होने से उसकी मनोव्रती भी जानवर जैसी हो जाती है । मांसाहारी जितना मर्ज़ी अपने आप को साफ रखे लेकिन उसके मुंहु से, उसके काँखो के पशीने से, उसके बालों से , उसके कानो से और शरीर से बहुत बुरी बदबू आती है । शाकाहारी फल और दूध का सेवन करने वाले के शरीर से सुगंध आती रहतीं है । ज़िंदगी के मज़े लेने है, और जानवर योनी मे जाना है तथा नरक मे जाना है तो मांशहारी बनो। अगर ज्ञानी बनना है तो शाकाहारी बनो भगवान को मिलना है तो शाकाहारी बनो और अपनी आत्मा को शुद्ध भोजन देना है तो शाकाहारी बनो ।