Image: 

दुर्गा सप्तशती का पाठ करने और सिद्ध करने की मुख्य विधियाँ:--

कुछ लोग दुर्गा सप्तशती के पाठ के बाद हवन खुद की मर्जी से कर लेते है और हवन सामग्री भी खुद की मर्जी से लेते है ये उनकी गलतियों को सुधारने के लिए है।
दुर्गा सप्तशती के वैदिक आहुति की सामग्री---(एक बार ये भी करके देखे और खुद महसुस करे चमत्कारो को)
प्रथम अध्याय-एक पान देशी घी में भिगोकर 1 कमलगट्टा, 1 सुपारी, 2 लौंग, 2 छोटी इलायची, गुग्गुल, शहद यह सब चीजें सुरवा में रखकर खडे होकर आहुति देना।
द्वितीय अध्याय-प्रथम अध्याय की सामग्री अनुसार, गुग्गुल विशेष
तृतीय अध्याय- प्रथम अध्याय की सामग्री अनुसार श्लोक सं. 38 शहद

आशीष अरोरा जी दिल्ली से अनुष्ठान हेतु बरेली आए

आज  21 मार्च 2017 को आशीष  अरोरा जी  दिल्ली से ज्योतिष पर  विश्वास करके अपने परिवार के साथ मूल-नक्षत्र अनुष्ठान हेतु  बरेली आए और  कुंडली के  अनुसार अपना निश्चित समय पर न किया हुआ   अनुष्ठान  शुक्ला वैदिक  ज्योतिष संस्थान द्वारा  आचार्य  राजीव कृष्ण  शास्त्री द्वारा विधि विधान से  मां पूर्णागिरि मंदिर, मिनी वाई पास पर  सम्पन्न कराया गया,जिसको कराने के लिए  वह काफी समय से  प्रयासरत  थे,  इस बरेली  शहर वासियों के लिए यह गौरव   की बात है, अरोरा जी की  पत्नी  इस ग्रुप की सदस्य  भी हैं, हमारी  हार्दिक शुभकामनाएं  ......अनुष्ठान के कुछ  यादगार पल

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS