Image: 

पितृदोष

 पितृदोष 

ज्योतिष में पितृदोष का बहुत महत्व माना जाता है। प्राचीन ज्योतिष ग्रंथों में पितृदोष सबसे बड़ा दोष माना गया है। इससे पीड़ित व्यक्ति का जीवन अत्यंत कष्टमय हो जाता है। जिस जातक की कुंडली में यह दोष होता है उसे धन अभाव से लेकर मानसिक क्लेश तक का सामना करना पड़ता है। पितृदोष से पीड़ित जातक की उन्नति में बाधा रहती है। 

Image: 

मांगलिक दोष

     मांगलिक दोष

विवाह सम्बन्ध इत्यादि में मंगल दोष प्रभाव

मांगलिक दोष युक्त कुण्डली का सबसे ज्यादा प्रभाव विवाह सम्बंन्ध इत्यादि पर पड़ता है। मांगलिक दोष होने पर : 

  • विवाह सम्बंन्ध तय नही हो पाना
  • विवाह सम्बन्ध तय होकर छूट जाना
  • अधिक उम्र गुजरने पर भी विवाह न होना
  • विवाह के समय विघ्न आना
  • विवाह पश्चात जीवन साथी से विवाद होना इत्यादि बातो पर प्रभाव डालता है ।

भावानुसार मंगल के प्रभाव 

 

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS