Image: 

शनि वज्र पञ्जर कवच

प्रीत्यर्थं जपे विनियोगः।।
नीलाम्बरो नीलवपुः
किरीटी गृध्रस्थितस्त्रासकरो धनुष्मान्।
चतुर्भुजः सूर्यसुतः प्रसन्नः सदा मम स्याद्वरदः प्रशान्तः।।१
ब्रह्मोवाच-
श्रृणुषवमृषयः सर्वे शनिपीड़ाहरं महप्।
कवचं शनिराजस्य सौरेरिदमनुत्तमम्।।२
कवचं देवतावासं वज्रपंजरसंज्ञकम्।
शनैश्चरप्रीतिकरं सर्वसौभाग्यदायकम्।।३
ॐ श्रीशनैश्चरः पातु भालं मे सूर्यनंदनः।
नेत्रे छायात्मजः पातु, पातु कर्णौ यमानुजः।।४
नासां वैवस्वतः पातु मुखं मे भास्करः सदा।
स्निग्ध-कंठस्च मे कंठं भुजौ पातु महाभुजः।।५
स्कंधौ पातु शनिश्चैव करौ पातु शुभप्रदः।

Image: 

हनुमान जी का चित्र घर में कहाँ लगायें

श्रीराम भक्त हनुमान साक्षात एवं जाग्रत देव हैं। हनुमानजी की भक्ति जितनी सरल है उतनी ही कठिन भी। कठिन इसलिए की इसमें व्यक्ति को उत्तम चरित्र और मंदिर में पवित्रता रखना जरूरी है अन्यथा इसके दुष्परिणाम भुगतने होते हैं

हनुमानजी की भक्ति से चमत्कारिक रूप से संकट खत्म होकर भक्त को शांति और सुख प्राप्त होता है। विद्वान लोग कहते हैं कि जिसने एक बार हनुमानजी की भक्ति का रस चख लिया वह फिर जिंदगी में अपनी बाजी कभी हारता नहीं। जो उसे हार नजर आती है वह अंत में जीत में बदल जाती है। ऐसे भक्त का कोई शत्रु नहीं होता।

Image: 

शादी/विवाह के लिए कौन से देवता की पूजा करनी चाहिए?

क्या आप जानते हें की शादी/विवाह
के लिए कौन से देवता की पूजा करनी
चाहिए?
समय पर अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने
की इच्छा के कारण माता-पिता व भावी वर-
वधू भी चाहते है कि अनुकुल समय पर
ही विवाह हो जायें. कुण्डली में विवाह
विलम्ब से होने के योग होने पर विवाह की बात बार-
बार प्रयास करने पर भी कहीं
बनती नहीं है. इस प्रकार
की स्थिति होने पर शीघ्र विवाह के उपाय
करने हितकारी रहते है. उपाय करने से
शीघ्र विवाह के मार्ग बनते है. तथा विवाह के मार्ग
की बाधाएं दूर होती है.
हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण संस्कार है

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS