लुप्तता को प्राप्त हो गए. खेर, इस ग्रन्थ मे कई
देवी देवताओ की साधना विधियां स्पष्ट की गई है
जिसमे मारण, वशीकरण, आकर्षण, मोहन और कार्य
सिद्धि से सबंधित प्रयोग निहित है. प्रस्तुत प्रयोग
ग्रन्थ का एक कीमती रत्न है. यह सर्वेश्वरी साधना है.
इस साधना का मंत्र स्वयं सिद्ध है इस लिए
सफलता की संभावना ज्यादा है. साथ हि साथ इस
मंत्र की एक और खासियत यह है की व्यक्ति इसमें
साधना क्रम का चुनाव खुद कर सकता है तथा अपने
मनोकुल परिणाम के लिए प्रयत्न कर सकता है. इस
प्रकार तंत्र के क्षेत्र मे यह एक अत्यधिक महत्वपूर्ण और
गोपनीय प्रयोग है.