Image: 

शनि शांति

शनि शांति के उपाय

शनि शांति

खड़ा कर लहसुन, तेल, लोहा, काला वस्त्र, कंबल इत्यादि दक्षिणा
सहित दान दें
3) प्रात:काल के समय पीपल का पूजन कर तेल का
दीपक लगाकर परिक्रमा करें
4) हनुमान चालीसा तथा शनि चालीसा का
नित्य पाठ करें। मंगलवार तथा शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें
5) पूर्ण फल प्राप्त करने के लिए वर्षभर प्रत्येक शनिवार बहते
जल में पानी वाले नारियल, काले कपड़े में लोहा, काला तिल
बांधकर अपने पर से उतारकर शनि महाराज से प्रार्थना कर बहा दें
6) शनि मंत्र के जप करें या करवाएं।
मंत्र है- 'ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय
नम:।।'
या

Image: 

क्या आपका

क्या आपका बाइक / कार बार बार खराब रहता है.

क्या आपका

अनुसार समझ लिजिए निश्चित
ही आपकी कुंडली में शनि और
मंगल अशुभ प्रभाव दे रहे हैं।
इससे गाड़ी में हमेशा कुछ-न-कुछ
खराबी बनी रहती है।
कभी रास्ते में चलते-चलते भी रुक
जाती है तो कभी एक बार बंद होने के बाद
स्टार्ट नहीं होती। इस
परेशानी को ज्योतिषीय तरीकों से
भी हल किया जा सकता है। इसके लिए आपको शनि और
मंगल को मनाने के उपाय करने होंगे। ये उपाय जितने आसान हैं उतने
ही कारगर भी हैं। इन्हें अपनाने से
आपको फिर
कभी ऐसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसके लिए आप मंगल और शनि से संबंधित उपाय करें-

Image: 

पित्र दोष दूर करने के उपाय

पूजन, कन्यादान पीपल का पेड़ लगाना, इन सब में
महतवपूर्ण है श्री मद भागवत का पाठ. हम निचे कुछ
सामान्य से उपाय प्रस्तुत कर रहे है जिनसे जन सामान्य
भी अपने कुल के पित्र दोष से मुक्त हो सके और
सफलता की और कदम उठा सके.
१. प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर दूध चदना चाहिए.
२. पितरो. को भागवत सुनना सर्वोत्तम उपाय है.
३. गया में श्राद्ध करना चाहिए.
४. नदी ,तलब के निकट शिवाशेक करने से भी पित्र दोष
शांत होता है.
५.शनिवार या अमावश्य की रात इशान कोण में जल
का कलश रखने से भी शांति मिलती है. ६
६.नाग्वाली करना भी उत्तम उपाय है.

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS