Image:


पूजन, कन्यादान पीपल का पेड़ लगाना, इन सब में
महतवपूर्ण है श्री मद भागवत का पाठ. हम निचे कुछ
सामान्य से उपाय प्रस्तुत कर रहे है जिनसे जन सामान्य
भी अपने कुल के पित्र दोष से मुक्त हो सके और
सफलता की और कदम उठा सके.
१. प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर दूध चदना चाहिए.
२. पितरो. को भागवत सुनना सर्वोत्तम उपाय है.
३. गया में श्राद्ध करना चाहिए.
४. नदी ,तलब के निकट शिवाशेक करने से भी पित्र दोष
शांत होता है.
५.शनिवार या अमावश्य की रात इशान कोण में जल
का कलश रखने से भी शांति मिलती है. ६
६.नाग्वाली करना भी उत्तम उपाय है.
७.गुरूवार के दिन शामको पीपल के पेड़ पर
घी का दिया जलने से पित्र प्रशन्न होते है.
८.इन सभी उपायों में सर्व श्रेष्ठ उपाय भागवत का पाठ
कारन उत्तम है