Image:


अनुसार समझ लिजिए निश्चित
ही आपकी कुंडली में शनि और
मंगल अशुभ प्रभाव दे रहे हैं।
इससे गाड़ी में हमेशा कुछ-न-कुछ
खराबी बनी रहती है।
कभी रास्ते में चलते-चलते भी रुक
जाती है तो कभी एक बार बंद होने के बाद
स्टार्ट नहीं होती। इस
परेशानी को ज्योतिषीय तरीकों से
भी हल किया जा सकता है। इसके लिए आपको शनि और
मंगल को मनाने के उपाय करने होंगे। ये उपाय जितने आसान हैं उतने
ही कारगर भी हैं। इन्हें अपनाने से
आपको फिर
कभी ऐसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसके लिए आप मंगल और शनि से संबंधित उपाय करें-
- अपनी बाइक पर रेडियम से लाल त्रिकोण बनाएं।
- कार में मंगल यंत्र रखें।
- मंगलवार के दिन पेट्रोल, डीजल या गैस न डलवाएं।
- अपने वाहन के आगे सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं।
- कौवों को पूड़ी और खीर खिलाएं।