यदि आपका घर या जमीन ऐसी जगह है जहाँ भूमि में ही दोष है।
-आपका घर किसी श्मशान भूमि कब्रगाह दुर्घट स्थल या युद्ध भूमि पर बना है।
-कोई अशुभ साया या जमीनी अशुभ तत्व स्थान में समाहित हों।
-जिस कारण सदा भय कलह हानि रोग तानाब बना रहता हो तो जमीन में मिटटी के कूर्म की स्थापना करनी चाहिए।
-एक मिटटी का कछुआ ले कर उसका पूजन करें।
-पूजन के लिए भूमि पर लाल वस्त्र बिछा लेँ।
-फिर गंगाजल से स्नान करवा कर कुमकुम से तिलक करें।
-पंचोपचार पूजा करें अर्थात धूप दीप जल वस्त्र फल अर्पित करें।
-चने का प्रसाद बनाये व बांटे।