Image: 

अकस्मात् धन प्राप्ति योग संपादित करें

५ धनेश अष्टम भाव में हो।
६ लग्न का स्वामी धनस्थान में हो, लाभ-स्थान में हो और लाभेश लग्न में हो। (जातक पारिजात)
७ लग्नेश शुभग्रह हो और धन स्थान में स्थित हो या धनेश आठवें स्थान में हो।
८ यदि पंचम स्थान में शुक्र से दृष्ट चन्द्रमा हो।
९ यदि धन भाव का स्वामी शनि (धनु, मकर लग्न) 4, 8 या 12वें भाव में हो तथा बुध सप्तम भाव में स्वगृही होकर बैठा हो।

 

 

 

Image: 

समाज में मान-सम्मान मिले।

1. जिस जमीन पर आपका घर है उसकी उत्तर दिशा और
ईशान कोण ऊंचे हों और अन्य दिशा नीचे
हों तो भूमि के
स्वामी को बदनामी का सामना करना पड़ता है।
2. जिस घर के आग्नेय कोण में बहुत ज्यादा मात्रा में
खाद्य पदार्थ रखे जाते हैं। किसी भी रुप में अधिक
मात्रा में पानी का जमाव हो जैसे वॉटर टैंक,
अंडरग्राउंड वॉटर टैंक तो उस घर में रहने वाले
व्यक्ति की कन्या को बदनामी का सामना करना पड़ता है।
3. जिनके घर में दक्षिण-नैऋत्य कोण बढ़ा हुआ होता है
उनके घर में स्त्रियों को बदनामी के कारण कष्ट
होता है। घर का पश्चिम-नैऋत्य कोण बढ़ा हुआ

Image: 

सूर्यास्त के बाद हनुमानजी के सामने करेंगे ये उपाय

जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी गई है।
जो भी व्यक्ति सही विधि से बजरंग बली को मनाने
का उपाय करता है, उसे जल्दी ही शुभ फल प्राप्त
हो सकते हैं। यदि आप भी हनुमानजी के भक्त हैं और धन
संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाना चाहते हैं
तो यहां दीपक का एक उपाय बताया जा रहा है। यह
उपाय सूर्यास्त के बाद करना है।
---उपाय करने से पहले ध्यान रखें ये सामान्य
सावधानियां...
हनुमानजी के पूजन में साफ-सफाई और
पवित्रता का विशेष ध्यान रखना अनिवार्य है।
किसी भी प्रकार
की अपवित्रता नहीं होनी चाहिए। जब भी पूजा करें,

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS