Image: 

शिवलिंग पर क्यों चढ़ाते हैं भस्म

शिवलिंग पर क्यों चढ़ाते हैं भस्म, जानिए भस्म चढ़ाने का रहस्य :
---------------------------------------------
------------------------
शिवजी के पूजन में भस्म अर्पित करने का विशेष
महत्व है। बारह ज्योर्तिलिंग में से एक उज्जैन स्थित
महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन भस्म
आरती की जाती है। यह
प्राचीन परंपरा है। यहां जानिए शिवपुराण के अनुसार
शिवलिंग पर भस्म क्यों अर्पित
की जाती है...
--शिवजी का रूप है निराला
भगवान शिव अद्भुत व अविनाशी हैं। भगवान शिव जितने
सरल हैं, उतने
ही रहस्यमयी भी हैं।

Image: 

सभी तिथियाँ देवताओं की है परन्तु अमावस्या

अमावस्या को सहवास करने 
से ऋणी होते है।

अमावस्या को दान देने से 
पितृ प्रसन्न होते है।

अमावस्या को उत्पन्न 
बालक पितृ होता है।

अमावस्या को खीर पुडी 
दान देने से लक्ष्मी कृपा प्राप्त होती है।

अमावस्या को कोई भी 
मागंलिक कार्य नहीं किया जाता ।

अमावस्या को पिण्ड दान
और तर्पण करने से लडके की उत्पत्ति होती हैं।

अमावस्या के दिन वस्त्र 
कपड़े दान करने से शान्ति मिलती है।

अमावस्या के दिन ब्राह्मण 
भोजन कराने से सुख मिलता है।

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS