Image: 

होली टोटके व्यापार/नौकरी / कार्य क्षेत्र में सफलता के कुछ अचूक उपाय

व्यापार/नौकरी / कार्य क्षेत्र में सफलता के कुछ अचूक
उपाय / टोटके
1. होली के पर्व पर एक नए लाल कपडे में लाल गुलाल
को बांधकर ( पोटली बना कर ) किसी तश्तरी में
अपनी दुकान या घर की तिजोरी में स्थापित करने पर
व्यक्ति को जीवन में अपने कार्यों में लगातार लाभ
की प्राप्ति होती है , धन का आना लगातार
बना रहता है ।
2. प्रत्येक शुक्रवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर में गुड
चना बाँटने और माँ लक्ष्मी की मूर्ति पर सुंगधित धूप
अगरबत्ती को जलाने और उन्हें चडाने से
व्यक्ति को जीवन भर अपने कार्य क्षेत्र में लाभ
की प्राप्ति होती रहती है ।

Image: 

होलाष्टक से जुड़ी मान्यता

  • होलाष्टक को लेकर मान्यता है कि प्राचीन समय में दैत्यराज हिरण्यकश्यप का पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु का भक्त था। इसलिए दैत्यराज ने उस समय फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी से भक्त प्रह्लाद को बंदी बना लिया था और तरह-तरह की यातनाएं दी थी। इसके बाद पूर्णिमा पर होलिका ने भी प्रह्लाद को जलाने का प्रयास किया, लेकिन वह स्वयं ही जल गई और प्रह्लाद बच गए। होली से पहले इन आठ दिनों में प्रह्लाद को यातनाएं दी गई थीं, लेकिन प्रह्लाद भगवान विष्णु का ध्यान करता रहा और उसे भगवान की कृपा प्राप्त हुई।

    ये हैं भगवान विष्णु के उपाय

Image: 

होली के अदभुत प्रयोग / उपाय

होली की पूजा मुखयतः भगवान विष्णु (नरसिंह
अवतार) को ध्यान में रखकर की जाती है।
घर के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में देशी घी में
भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान
का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए। होली की ग्यारह
परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल
की आहुति देनी चाहिए। इससे सुख-समृद्धि बढ़ती है,
कष्ट दूर होते हैं।
होली पर पूरे दिन अपनी जेब में काले कपड़े में बांधकर
काले तिल रखें। रात को जलती होली में उन्हें डाल दें।
यदि पहले से ही कोई टोटका होगा तो वह भी खत्म
हो जाएगा।
होली दहन के समय ७ गोमती चक्र लेकर भगवान से

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS