Image: 

कुबेर पूजा विधि

हिन्दू धरम शास्त्रों के अनुसार धन प्राप्ति के लिए कुबेर पूजन करना चाहिए। कुबेर पूजा विधि पूर्वक और पूरी कुबेर पूजन सामग्री के साथ करने से कुबेर भगवान् आपको मालामाल कर सकते है।

कुबेर पूजन सामग्री

कुबेर जी को बिठाने के लिए चौकी
चौकी पर बिछाने के लिए लाल कपडा
जल कलश
पंचामृत
रोली , मोली , लाल चन्दन
हल्दी, धनिया, कमलगट्टा, दूर्वा
गंगाजल
सिन्दूर
लाल फूल और माला
इत्र
मिठाई
धानी
सुपारी
लौंग ,
इलायची
नारियल
फल
पंचमेवा
घी का दीपक
धूप , अगरबत्ती
कपूर

Image: 

करवा चौथ का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, सरगी, व्रत कथा और महत्‍व

Karwa Chauth: करवा चौथ (Karva Chauth) सुहागिन महिलाओं का प्रमुख व्रत है. मान्‍यता है कि जो भी महिला पूरे विधि-विधान से करवा चौथ का व्रत करते हुए कथा (Karva Chauth Katha) पढ़ती या सुनती है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Image: 

दशहरे पर इस विधि से करें भगवान राम और शस्त्र पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

  1. इस विधि से करें भगवान श्रीराम की पूजा 

     

    दशहरे की सुबह स्नान आदि करने के बाद घर के उत्तर भाग में एक सुंदर मंडप बनाएं। उसके बीच में एक वेदी बनाएं। उसके ऊपर भगवान श्रीराम व माता सीता की प्रतिमा स्थापित करें। श्रीराम व माता सीता की पंचोपचार (गंध, चावल, फूल, धूप, दीप) से पूजन करें। इसके बाद इस मंत्र बोलें-

     

    मंगलार्थ महीपाल नीराजनमिदं हरे।
    संगृहाण जगन्नाथ रामचंद्र नमोस्तु ते।।
    ऊँ परिकरसहिताय श्रीसीतारामचंद्राय कर्पूरारार्तिक्यं समर्पयामि।

     

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS