Image: 

लेकर आ रही कई शुभ संयोग, इस मुहूर्त में करेंगें लक्ष्मी पूजा तो सालभर होगी धन्य-धान्य, एश्वर्य और व्यापार में वृद्धि

धन्य—धान्य की देवी मां लक्ष्मी की आराधना का पर्व दीपावली इस बार प्रथम पूज्य के वार व स्वाति नक्षत्र में 7 नवम्बर को मनाया जाएगा। ज्योतिष के जानकारों की माने तो यह दीपावली कई शुभ संयोग लेकर आ रही है। इस बार कई सालों बाद दीपावली पर मालव योग, त्रिग्रही योग, आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, कुमार योग, लक्ष्मी योग सहित कई शुभ संयोग बन रहे है, जो धन्य—धान्य, एश्वर्य एवं व्यापार में अपार वृद्धि करेंगे। इस वर्ष दीपावली बुधवार युक्त स्वाति नक्षत्र योग में मनेगी, जो लोगों के सुख समृद्धि कारक रहेगी। इस दिवाली दिन से रात तक खरीददारी से लेकर लक्ष्मी, गणेश कुबेर की पूजा के लिए शुभ समय खूब मिलेगा।

 

Image: 

दिवाली लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त
इस साल दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 1 घंटा 58 मिनट तक रहेगा. इसी दौरान सभी घरों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा सम्पन्न की जाएगी. 
लक्ष्मी-गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त - शाम 06:12 से 08:10 तक. 

 

Image: 

दीपावली ‍विशेष : लक्ष्मी पूजन की विधि

माता लक्ष्मीजी के पूजन की सामग्री अपने सामर्थ्य के अनुसार होना चाहिए। इसमें लक्ष्मीजी को कुछ वस्तुएँ विशेष प्रिय हैं। उनका उपयोग करने से वे शीघ्र प्रसन्न होती हैं। इनका उपयोग अवश्य करना चाहिए। वस्त्र में इनका प्रिय वस्त्र लाल-गुलाबी या पीले रंग का रेशमी वस्त्र है।

 

माताजी को पुष्प में कमल व गुलाब प्रिय है। फल में श्रीफल, सीताफल, बेर, अनार व सिंघाड़े प्रिय हैं। सुगंध में केवड़ा, गुलाब, चंदन के इत्र का प्रयोग इनकी पूजा में अवश्य करें। अनाज में चावल तथा मिठाई में घर में बनी शुद्धता पूर्ण केसर की मिठाई या हलवा, शिरा का नैवेद्य उपयुक्त है। 

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS