गुड़-चने का भोग लगाएं, सिंदूर व चमेली के तेल, नारियल,
लाल फूल, अक्षत अर्पित कर पूजा करें।
हर अमावस्या को (और दिवाली को भी)
पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाने से पितृ
और देवताप्रसन्न होते हैं, और अच्छी आत्माएं घर में
जनम लेती हैं.
"तिल - लोहा - सोना - कपास - लवण - सप्तधान्य यानि सात तरह
के अनाज - भूमि - गाय"
धार्मिक मान्यताओं में किसी विद्वान और योग्य ब्राह्मण
को ये दान करने से न केवल पितरों की आत्मा को शांति और
मुक्ति मिलती है, बल्कि दान करने वाले के
जीवन में आ रही सभी दु:ख
और बाधाओं का अंत हो जाता है।