हिंदू धर्म में माघ मास का बहुत ही अधिक महत्व है। यह मास स्नान, व्रत, तप, कल्पवास के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इस पूरा मास श्री कृष्ण की पूजा की जाएं तो आपकी हर मनोतकामना पूर्ण होने के साथ-साथ आपको अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। ये भी पढ़े- इस साल का पहला पुष्य नक्षत्र मकर संक्रांति से पहले, खरीददारी के लिए शुभ दिन 3 साल बाद मकर संक्रांति 14 को, एक दिन पहले करें ये उपाय तो हो जाएंगे करोड़पति रामचरितमानस: कभी न करें ऐसे व्यक्तियों से इस तरह की बातें, होगा आपका ही नुकसान माघ मास में रोजाना सुबह तारों की छांव में नित्य कार्यों से निवृत होकर पूजन से पूर्व तिल, जल, फूल, कुश अंजली में भरकर सं