Image: 

आज कल वास्तुशास्त्र

आज कल वास्तुशास्त्र
हर व्यक्ति अपने घर को खूबसूरत रखना चाहता है।
करीने से सजा हुआ घर के व्यक्तित्व में चार चांद
लगा देता है, सुंदर घर सभ्य और सुशिक्षित होने का सबूत है।
आज के युवा ड्राइंग रूम और लिविंग रूम को सजाने में
काफी दिलचस्पी लेने लगे हैं। घर
को सजाना कोई फैशन नहीं है, बल्कि एक जरूरत है।
आज कल वास्तुशास्त्र का प्रचलन खूब है और तथाकथित
वास्तुशास्त्रियों की खूब चांदी है वह
लोगों को बेवकूफ बना कर खूब जोरों से चांदी कूट रहे है
यहाँ पर वास्तुदोष का निवारण के उपाय दिये जा रहें है इसे अपना कर

Image: 

कालभैरव मंदिर उज्जैन

कालभैरव मंदिर उज्जैन(मदिरा पान वाले बाबा काल
भैरव)
कालभैरव का यह मंदिर लगभग छह हजार साल
पुराना माना जाता है। यह एक वाम मार्गी तांत्रिक
मंदिर है। वाम मार्ग के मंदिरों में माँस, मदिरा, बलि,
मुद्रा जैसे प्रसाद चढ़ाए जाते हैं। प्राचीन समय में
यहाँ सिर्फ तांत्रिको को ही आने की अनुमति थी। वे
ही यहाँ तांत्रिक क्रियाएँ करते थे और कुछ विशेष
अवसरों पर काल भैरव को मदिरा का भोग
भी चढ़ाया जाता था। कालान्तर में ये मंदिर आम
लोगों के लिए खोल दिया गया, लेकिन बाबा ने भोग
स्वीकारना यूँ ही जारी रखा।अब यहाँ जितने

Image: 

काशी में है मां ब्रह्मचारिणी का मंदिर, करती हैं हर मनोकामना पूरी

मां ब्रह्मचारिणी का मंदिर काशी के सप्तसागर (कर्णघंटा) क्षेत्र में स्थित है. दुर्गा की पूजा के क्रम में ब्रह्मचारिणी देवी का दर्शन-पूजन बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है.

सुबह से ही लग जाती है भीड़ 
काशी के गंगा किनारे बालाजी घाट पर स्थित मां ब्रह्मचारिणी के मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग जाती है. श्रद्धालु लाइन में लगकर मां का दर्शन प्राप्त करते हैं. श्रद्धालु मां के इस रूप का दर्शन करने के लिए नारियल, चुनरी, माला-फूल आदि लेकर श्रद्धा-भक्ति के साथ अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं. 

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS