Image: 

शरद पूर्णिमा पर विशेष

शरद पूर्णिमा तिथि
पंचांग के मुताबिक, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 16 अक्टूबर दिन बुधवार को रात 08 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगी. अगले दिन 17 अक्टूबर दिन गुरुवार को शाम 04 बजकर 53 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में शरद पूर्णिमा का पर्व 16 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा. इस दिन चन्द्रोदय शाम को 05 बजकर 04 मिनट पर होगा.

Image: 

श्राद्ध पक्ष पर विशेष ....

*"श्राद्ध खाने नहीं आऊंगा कौआ बनकर , जो खिलाना है अभी खिला दे ."*

"अरे! भाई बुढापे का कोई ईलाज नहीं होता . अस्सी पार कर चुके हैं . अब बस सेवा कीजिये ." डाक्टर पिता जी को देखते हुए बोला .

"डाक्टर साहब ! कोई तो तरीका होगा . साइंस ने बहुत तरक्की कर ली है ."

"शंकर बाबू ! मैं अपनी तरफ से दुआ ही कर सकता हूँ . बस आप इन्हें खुश रखिये . इस से बेहतर और कोई दवा नहीं है और इन्हें लिक्विड पिलाते रहिये जो इन्हें पसंद है ." डाक्टर अपना बैग सम्हालते हुए मुस्कुराया और बाहर निकल गया .

Image: 

सब कुछ प्रमाणिकता के साथ आप सभी के समक्ष प्रस्तुत है।

ज्योतिष विज्ञान है केवल ग्रहों को समझने की दृष्टि और अनुभव के अलावा जब तक ईश्वर की कृपा नहीं होगी, सटीक फलित कर पाना संभव नहीं है। पिताजी की सही जन्म तिथि समय और जन्म स्थान के आभाव में उनके बेटे अमन सक्सेना जी की कुंडली देखकर ही पिताजी का फलित किया गया था । सब कुछ प्रमाणिकता के साथ आप सभी के समक्ष प्रस्तुत है।

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS