Image: 

पारद शिवलिंग

पारद शिवलिंग
आधुनिक समय में शुद्ध किए गए पारा शिवलिंग को चमत्कार, साधना का सर्वोत्तम रूप और सफलता प्राप्त करने का एक अद्भुत मार्ग माना जा सकता है।
सोने, चांदी, हीरे के गहनों का प्रयोग सभी करते हैं। मानव शरीर पर इन गहनों का अपना महत्व और प्रभाव है। लेकिन पारा जिसे हम तरल रूप में जानते हैं , अब दशकों की मेहनत के कारण, हमारे पास पारा ठोस रूप में है जो अन्य महंगी धातुओं की तरह महंगा नहीं है, लेकिन जीवन में अत्यधिक मूल्य है और कई शारीरिक और मनोवैज्ञानिक बीमारी के इलाज में उपयोगी है।

पारद शिवलिंग का अर्थ

पारद - पारा (Mercury)

शिव - भगवान शिव

Image: 

सावन माह पर विशेष .....

समुद्र मंथन कहाँ हुआ था?
यदि स्थूल दृष्टि से देखें तो शायद अरब सागर में कहीं। लेकिन ऐसा नहीं है। किसी भी घटना के सही स्थान का पता करने हेतु उस समय की भौगौलिक स्थिति का पता होना भी जरूरी है। ग्रंथों में गहरे घुसेंगे तो पता चलेगा कि बिहार, बंगाल, झारखण्ड, उड़ीसा आदि समुद्र मंथन के समय जलमग्न थे। उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से भी उस समय थे नहीं।

Image: 

सावन माह पर विशेष

समुद्र मंथन कहाँ हुआ था?
यदि स्थूल दृष्टि से देखें तो शायद अरब सागर में कहीं। लेकिन ऐसा नहीं है। किसी भी घटना के सही स्थान का पता करने हेतु उस समय की भौगौलिक स्थिति का पता होना भी जरूरी है। ग्रंथों में गहरे घुसेंगे तो पता चलेगा कि बिहार, बंगाल, झारखण्ड, उड़ीसा आदि समुद्र मंथन के समय जलमग्न थे। उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से भी उस समय थे नहीं।

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS