Image: 

कर्ज के संकट से मुक्त होने के लिये

= कर्जो से मुक्ति पाये यह उपाय अपनाये ==
शास्त्रों और प्राचीन मान्यताओं के अनुसार कर्ज लेने व देने संबंधी कुछ आसान से उपाय बता रहे है इन पर अमल करने पर निश्चित ही आपका कर्ज, बिलकुल समय से सुविधानुसार आपके सिर से उतर जाएगा।
कर्जा मुक्ति मन्त्र
1 – “ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः”
2 – “ॐ मंगलमूर्तये नमः।”
3 – “ॐ गं ऋणहर्तायै नमः।”
इनमे से किसी भी मन्त्र के नित्य कम से कम एक माला के जप से व्यक्ति को अति शीघ्र कर्जे से मुक्ति मिलती है ।
1. पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को कर्ज लें।

Image: 

Jyotish & Yog

क्या योग से सभी लोको पर भ्रमण किया जा सकता है ? 
क्या है योग का वैज्ञानिक आधार ?

योग का विज्ञान हमारे ऋषियों ने बहुत पहले खोज लिया था । योग विज्ञान से भौतिक विज्ञान का जन्म हुआ था । भौतिक विज्ञान हमे दिखाई देता है । इसलिए मनुष्य भौतिक विज्ञान पर बहुत शीघ्र विश्वास कर लेता है । लेकिन योग विज्ञान दिखाई नहीं देता है इसलिए भौतिक वैज्ञानिक उस पर विश्वास नहीं करता है ।

कैसे काम करता है योग विज्ञान ?

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS