शनि देव 2 नवंबर ,2014 से वृश्चिक राशि में प्रवेश ,मंगल की राशि वृश्चिक में शनि देव के प्रवेश से कई तरह के राजनीतिक, सामाजिक,आर्थिक , पारिवारिक और प्राकृतिक परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
शनिदेव वृश्चिक राशि में ढाई वर्ष तक रहेंगे सूर्य पुत्र शनि और भूमि पुत्र मंगल की राशि वृश्चिक में जाने से कई उत्तर चढ़ाव होंगे
शनि देव मकर एवं कुंभ राशि के स्वामी है। यह तुला राशि में २० अंश उच्च तथा मेश राशि में २० अंश पर नीच यानि अशुभ माने गए है ।
शनि देव की मूल त्रिकोण राशि कुंभ है। शनि देव के- गुरु मित्र , चंद्र मंगल बुध शुक्र सम और सूर्य अधिशत्रु है ।