Image: 

हनुमान

संकटमोचक हनुमान अष्टक:

हनुमान

संकटमोचक हनुमान अष्टक:

संकटमोचन की कामना से ही श्रीहनुमान स्मरण के लिए सबसे आसान और असरदार स्तुति है - संकटमोचक हनुमान अष्टक...... यह ऐसा पाठ है, जिसमें हनुमान की शक्तियों और गुणों का भाव भरा स्मरण और गुणगान है, जिससे ग्रहदोष शांति भी होती है !!

बालि की त्रास कपीस बसै गिरी, जात महा प्रभु पंथ निहारो।

चौंकि महा मुनि शाप दियो, तब चाहिए कौन विचार विचारौ।।

ले द्विज रूप लिवाय महाप्रभु, सो तुम दास के शोक निवारो।

को नहीं जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो।।2।।

अंगद के संग लेन गए सिय, खोज कपीस यह बैन उचारो।

ज्योतिष में रोग फलित विचार। 100%सटीकता के साथ।

मैं,रवि कुमार ज्योतिष का एक विद्यार्थी हूँ,इलाहाबाद  का रहने वाला हूँ,  एक मरीज के बारे में मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या स्थिति होगी ,तो मैंने  उनके बारे में जानने के लिए पी. सी.शुक्ला सर जी, जो इज्जत नगर, बरेली में रहते हैं, रेल विभाग में  कार्यरत हैं,  आपसे  संपर्क किया,जिसके बारे में उनकी एक -एक गणना सही थी  गणना के कुछ तथ्य आप लोगो को बताना चाहता हूँ -
     - 1/12/18को मरीज को एडमिट किया गया ,तो सर ने बताया कि लीवर की,ब्लड की, यूरिन की और कब्ज की,भूख न लगने की समस्या होगी जो बिल्कुल सही थी
  -- उन्होने बताया कि 7/12/18 तक प्रापर दवा शुरू 

जीवन और ज्योतिष

ऐसी गणना जीवन में नहीं देखी । -----------------------------
बात 9 दिसम्बर 2018 की है,श्री 
पी. सी. शुक्ला सर को मैंने  एक प्रश्न  कुण्डली भेजा था। सर ने  उसी समय तुरन्त ही मुझे बताया कि आप मरीज के पास नहीं  हो जो कि बिल्कुल सत्य था । आगे यह भी बताया कि उनकी पत्नी भी उनके साथ नहीं है । मैने इस बात को उनसे कन्फर्म भी किया, कि इस दुनिया मे, या उनके साथ , तो सर ने तुरन्त ही बताया कि उनके साथ। यह आश्चर्य की ही बात है कि सिर्फ प्रश्न कुण्डली से यह कैसे सम्भव है। 9 दिसम्बर को सर ने पेशेंट की स्थिति पूछी ब्यस्तता की वजह से 10 को जवाब दिया कुछ स्थिति ठीक लग रही थी।

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS