Image: 

करवा चौथ पूजा शुभ मुहूर्त

करवा चौथ की पूजा शुभ मुहूर्त में करनी चाहिए।

इस साल करवा चौथ 4 नवंबर, बुधवार को मनाया जा रहा हौ। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ मनाने की परंपरा है। प्राचीन समय से ही करवा चौथ का महत्व बहुत अधिक है। इस दिन सभी सुहागन स्त्रियां अपने पति के स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना से निर्जला व्रत रखती हैं।

करवा चौथ पूजा शुभ मुहूर्त 
करवा चौथ पूजा शुभ मुहूर्त – 4 नवंबर, बुधवार – शाम 5 बजकर 34 मिनट से 6 बजकर 52 मिनट तक।

ज्योतिष में रोग फलित विचार। 100% सटीकता के साथ।

मैं,रवि कुमार ज्योतिष का एक विद्यार्थी हूँ,इलाहाबाद  का रहने वाला हूँ,  एक मरीज के बारे में मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या स्थिति होगी ,तो मैंने  उनके बारे में जानने के लिए पी. सी.शुक्ला सर जी, जो इज्जत नगर, बरेली में रहते हैं, रेल विभाग में  कार्यरत हैं,  आपसे  संपर्क किया,जिसके बारे में उनकी एक -एक गणना सही थी  गणना के कुछ तथ्य आप लोगो को बताना चाहता हूँ -
     - 1/12/18को मरीज को एडमिट किया गया ,तो सर ने बताया कि लीवर की,ब्लड की, यूरिन की और कब्ज की,भूख न लगने की समस्या होगी जो बिल्कुल सही थी
  -- उन्होने बताया कि 7/12/18 तक प्रापर दवा शुरू 

Pages

Subscribe to शुक्ला वैदिक ज्योतिष संस्थान RSS