ज्योतिष में रोगी कब स्वस्थ होकर घर लौटेगा गणना उसकी कुंडली के अनुसार की जा सकती है

Image: 

दिनांक 7.9.18 को  बरेली, की एक महिला  का रात 10.56 पर मेरे पास नैट पर मैसेज आया कि मेरे बेटे  की स्थिति बहुत खराब है, 6 सितम्बर को उसका रात 9.30 पर एक्सीडेंट हो गया है बरेली के मिशन  हास्पिटल में आई.सी. यू. में रखने पर भी होश नहीं आया है, परिवार काफी परेशान हैं ।
            बेटे आदित्य प्रताप सिंह की जन्म डिटेल मुझे फेसबुक मैसेंजर पर पोस्ट की, मैने जन्म कुंडली और प्रश्न कुंडली से चैक किया जन्म कुंडली में राहु की महादशा मे राहु के प्रत्यंतर के साथ मारकेश लगा था, आदित्य  की मां को बताया कि बेटे को  13 सितम्बर  को होश आ जाएगा,  रिकवरी दिखाई देने लगेगी,ईश्वर की कृपा से बेटे आदित्य ने आज आंख खोल दी, होश आ गया प्रमाण हेतु आदित्य की मां निहारिका सिंह जो बेसिक में टीचर हैं, उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश प्रस्तुत हैं....
          हमेशा सही डाक्टर की तरह अच्छे ज्योतिषी के संम्पर्क में रहना चाहिए जिससे जातक की कुंडली का सही विवेचन करके समय से सही उपाय करके कम खर्च में आपको राहत दे सके।।
मेरी प्रभु से कामना है कि निहारिका जी का बेटा शीध्र ठीक होकर घर वापस पहुंचे, आप सभी से निवेदन है कि आदित्य के लिए अपनी नित्य की पूजा मे भगवान से प्रार्थना करें....ज्योतिष साइंस है, शास्त्रों में इसे आंख कहा गया है, जिससे हम आगे होने वाली घटना कब होगी जान सकते हैं, बस देखने वाली आंख होनी चाहिए...