Image:
टोटका
याददास्त कोई हौवा नही है,कि याद होता नही
है,और याद होता नही है तो पढाई बेकार हो जाती
है,परीक्षा में परिणाम नकारात्मक आता है,और
दिमाग का एक कौना मानने लगता है कि यह पढाई
बेकार है,इसे छोड कर कोई जीवन यापन का काम कर
लेना चाहिये,और इस बेकार के झमेले को छोड देना
चाहिये,लेकिन नही अगर वास्तव मे आपको पढने का
चाव है और आप चाहते है कि आपका परिणाम भी
उन्ही लोगों की तरह से आये जैसे कि ब्रिलियेंन्ट
बच्चों का आता है,तो इस टोटके को अंजवा
लीजिये।
शाम को खाना खा कर बायीं करवट ढाई घंटे के लिये
लेट जाइये,फ़िर ढाई घंटे दाहिनी करवट लेट जाइये,और
ढाई घंटे उठकर सीधे बैठ कर पढना चालू कर दीजिये,यह
क्रम लगातार चालू रखिये,देखिये कि जो टापिक
कभी याद नही होते थे,इतनी अच्छी तरह से याद हो
जायेंगे कि खुद को विश्वास ही नहीं होगा।अगर
आपका प्रमोशन नहीं हो रहा तो :
॰ गुरूवार को किसी मंदिर में पीली वस्तुये जैसे खाद्य
पदार्थ, फल, कपडे इत्यादि का दान करें !
॰ हर सुबह नंगे पैर घास पर चलें !
॰ नौकरी जाने का खतरा हो या ट्रांसफर रूकवाने के
लिए :
॰ पांच ग्राम डली वाला सुरमा लें ! उसे किसी
वीरान जगह पर गाड दें ! ख्याल रहे कि जिस औजार
से आपने जमीन खोदी है उस औजार को वापिस न
लायें ! उसे वहीं फेंक दें दूसरी बात जो ध्यान रखने
वाली है वो यह है कि सुरमा डली वाला हो और एक
ही डली लगभग 5 ग्राम की हो ! एक से ज्यादा
डलियां नहीं होनी चाहिए