Image:
बुरी नज़र / टोने टोटके को दूर करने के उपाय
इस संसार में कई तरह की परेशानियाँ कई तरह के रोग है और इनमें एक बहुत बड़ी परेशानी नज़र लगने की या किसी के द्वारा जान बुझ कर किया कराया कराना अर्थात टोना टोटका कराना की होती है। हम सब लोगो की कभी न कभी डंडी वाली सूखी लाल मिर्च, फिटकरी, मुट्ठी भर नमक, तेल की बत्ती आदि से माँ, नानी-दादी नजर जरूर उतारी होगी। हमने घरों के ऊपर काली मटकी या बच्चो के माथे पर काला टीका देखा होगा या ट्रकों के पीछे “बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला” तो अवश्य ही पड़ा होगा ।
नज़र दोष अर्थात नज़र लगना हिन्दु धर्म के आलावा इसाई और मुस्लिम धर्मं में भी माना जाता है । पश्चिमी देशो में नज़र लगने की आशंका से लोग टच वुड कह कर लकड़ी को छू लेते है जिससे उन्हें नज़र ना लगे इसाई धर्म में नज़र लगने पर गिरजाघर से पानी लाकर उसे पिलाया जाता है।
इस्लाम धर्म में नज़र लगने पर अंडा या जानवर की कलेजी उतारकर उसे बीच चौराहे पर रखा जाता है। इस्लाम में नज़र लगने पर दरगाह से फूल और अगरबत्ती की राख लाकर पीड़ित व्यक्ति के सिरहाने रखा जाता है या उसे खिलाते है।
नजर लगना एक बहुत ही बड़ा दोष माना जाता है जिसके कारण इन्सान का भाग्य बिलकुल सो जाता है उसके किये गए सारे काम विफल हो जाते है , सोना भी मिट्टी होने लगता है । अगर कभी कोई भी स्त्री पुरुष किसी की उन्नति, सम्रद्धि, खुशहाली, अच्छे स्वास्थ्य को देखकर ईर्ष्या करता है वा बुरी नियत के कारण कुछ गलत कह दे तो उसे नज़र लग सकती है । कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि अपनों की ही नज़र लग जाती है उनकी नियत बुरी नहीं होती है लेकिन उनको लगता है कि 'हाय' इनके पास इतना है यह इतने खुश है काश यह सब मेरे पास भी हो । यही 'हाय' , यही उनके पास की सभी खुशियों की चाहत, इसी नज़र को नज़र लगना कहते है । नज़र लगने के कारण अच्छा खासा व्यवसाय /रोज़गार अचानक रुक सा जाता है या आकस्मिक परेशानिया आ जाती है। नज़र लगने के कारण बच्चे या बड़े दोनों की ही तबियत ख़राब हो सकती है, परिवार में कलह का स्थाई रूप से निवास हो जाता है, समाज में बदनामी और कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते है मित्रों रिश्तेदारों से सम्बन्ध ख़राब हो जाते है , कोई भी उपाय कितना भी प्रयत्न काम नहीं करता है।
आपने भी लोगो को यह कहते हुए सुना होगा कि किसी ने किसी दूसरे पर टोना टोटका कर दिया है, पूरी मेहनत के पश्चात भी उसे अपने कार्य में सफलता नहीं मिल रही है , लगता है कि जैसे किसी ने उसका व्यवसाय को बांध दिया है। इस किये कराये / बंधन के कारण ही उसका कारोवार, उसका स्वास्थ्य उसके रिश्ते सब कुछ बिगड़ जाते है कोई भी उपाय, कोई भी दवा कोई भी सब प्रकार की मेहनत सब कुछ बेकार चला जाता है, व्यक्ति अपने जीवन से बिलकुल निराश हो जाता है, उसे अपने जीवन में हर तरफ से दुःख और परेशानियाँ ही नज़र आने लगती है यदि ऐसा है तो तो जातक स्वयं ही कुछ उपायों को करके इस बन्धन, इस नज़र दोष को दूर कर सकता है।
बुरी नज़र / टोने टोटके को दूर करने के उपाय
* पीली कौड़ी में छेद करके उसे बच्चे को पहनाने से उसे नजर नहीं लगती है।
* बच्चों को मोती चांद का लॉकेट एवं काले-सफेद मोती का नजरबंद का ब्रेसलेट या करधनी पहनाएं इससे भी बच्चो को नज़र नहीं लगती है ।
* नज़र से बचने के लिए हमें अपने दाहिने हाथ या गले में भैरों मंदिर का काला गंडा ( गांठ लगा हुआ काला धागा ) अवश्य ही धारण करना चाहिए । हाथ में पूजा का लाल कलावा बांधने से भी बुरी नज़र से बचाव होता है ।
* यदि बच्चा दूध पीने या खाना खाने में आनाकानी करें तो उसके ऊपर से दूध को उसारकर कुत्ते को पिला दें और रोटी को उतारकर कुत्ते अथवा गाय को खिला दें, दूध और खाने की नज़र उतर जाएगी ।
* यदि आपको किसी स्त्री या पुरुष पर संदेह हो कि उसकी नजर बच्चे को लगी हैं, तो आप उसका हाथ बच्चे के सिर पर फिरवा दें, नजर उतर जाएगी।
* अगर आपको लगता है कि कोई आपसे ईष्र्या करता है तो उसके सामने ना तो कुछ खाना पीना चाहिए और ना ही अपने काम धंधे, धन के बारे में बात कर्ण अन्यथा स्वास्थ्य और धन दोनों ही बरबाद होने लगेंगे ।
* एक बहुत ही प्रचलित और आसान उपाय है कि अपने घर या कार्यस्थल को बुरी नजर से बचाने के लिए बाहर की तरफ नींबू और हरी मिर्ची को शनिवार या मंगलवार को एक धागे में पिरोकर लटका देना चाहिए। और इसे सूखने पर तुरंत बदल देना चाहिए।
* अगर घर या कारोबार में उपरी नज़र का चक्कर लगता है तो बजरंग बली के मंदिर जाकर नींबू-मिर्च को प्रतिमा के चरणों में रखकर प्रतिमा के चरणों से थोड़ा सिंदूर इन पर लगाकर इन्हें घर, दुकान या कार्यस्थल के बाहर लगा दें।
* व्यापार/रोज़गार में लगातार आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए शनिवार के दिन एक हरे नींबू को दुकान की चारों दीवारों पर स्पर्श कराकर इसके बाद नींबू को चार टुकड़ों में अच्छे तरह से काट कर दुकान की चारों दिशाओं में या किसी चौराहे पर उस नींबू का एक-एक टुकड़ा फेंक दें।
* अगर घर के किसी सदस्य को बुरी नजर लग जाए तो घर का कोई भी बड़ा व्यक्ति या स्त्री पीड़ित के सिर से पैर तक सात बार नींबू वारकर उस नींबू के चार टुकड़े करके उसे चुपचाप किसी सुनसान स्थान या किसी तिराहे पर फेंक आए । लेकिन यह ध्यान रखें नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे मुड़कर न देखें।
* नजर लगे व्यक्ति को लिटाकर एक फिटकरी का टुकड़ा उसके सिर से पांव तक सात बार उतारें। इसमें यह ध्यान रखें हर बार सिर से पांव तक ले जाकर तलुवे छुआकर फिर उसे सिर से घुमाना शुरु करें। इसके बाद इस फिटकरी के टुकड़े को कण्डा जलाकर उसकी आग पर डाल दें। फिटकरी के आग में जलने के साथ साथ बुरी नजर भी उतरती जायेगी ।
* यदि आप को एवं आपके व्यवसाय को बार बार नजर लगती हो तो शुक्रवार को पानी में सेंधा नमक भिगोकर रात में रख दें और शनिवार को सुबह अपने व्यावसायिक स्थल पर उसी पानी का पौंछा लगवायें। ऐसा प्रति शनिवार को करें ।
* घर या व्यवसाय स्थल के प्रवेश द्वार पर मोर का चित्र लगाने से भी नजर नहीं लगती है ।
* बुरी नज़र से बचने और माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए एक नियम बना लीजिये कि रात को फिटकरी से दांत साफ करके ही सोयें ।
* नमक की सात डली,राई के कुछ दाने, और सात डंठल वाली साबुत लाल सूखी मिर्च बाएं हाथ की मुट्ठी में लेकर नजर लगे व्यक्ति को लिटाकर सिर से पांव तक सात बार उतारा करें और और उसके बाद उसे जलते हुए चूल्हे या किसी लोहे के तसले आदि में आग जलाकर उसमें झोंक दें। यह कार्य सिर्फ मंगलवार और रविवार को ही करें क्योंकि इस दिन यह बहुत अचूक रहता है, लेकिन ध्यान दें कि यह टोटका चुपचाप बिलकुल अनटोका करें।
* एक साफ रुमाल पर हनुमानजी के पांव का सिंदूर लगाकर उस रुमाल पर दस ग्राम काले तिल, दस ग्राम काले उड़द, एक लोहे की कील, तीन साबूत लाल मिर्च लेकर उसकी पोटली बना लें। फिर जिस व्यक्ति को नजर लगी हो उसके सिरहाने पर यह पोटली रख दें। चौबीस घंटे के बाद यह पोटली लेकर इसे किसी नदी या बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से शीघ्र ही उस व्यक्ति से बुरी नज़र उतर जाएगी , या किसी ने कुछ किया हो तो वह निष्फल हो जायेगा ।
* एक और बहुत ही प्रभावी उपाय है , एक रोटी बनाकर उसे एक तरफ से ही सेकें, उसे दूसरी तरफ से कच्ची छोड़ दें। एक तरफ सिके हुए भाग पर तेल या घी लगाकर और उस पर लाल मिर्च और नमक की दो- तीन डली रखकर उसे नजर लगे व्यक्ति के ऊपर से सात बार उतार कर चुपचाप किसी चौराहे पर रख आइये ।
* कारोबार में नज़र लगने का अंदेशा होने पर या उसे बुरी नज़र से बचाने के लिए शनिवार के दिन काले घोड़े की एक नाल लेकर उसे गंगाजल से शुद्ध करके उस पर सिंदूर लगाये और फिर “ॐ हुं हनुमंते नमः” का जाप करते हुए वह नाल दुकान के मुख्य दुवार पर ‘U' की आकार में लगा दे फिर नित्य इस मंत्र को अपने कार्य स्थल पर एक माला जापना है ।धीरे धीरे आपके बिगड़े काम फिर से बनने लगेंगे । यदि आपके घर पर दोष है तो इसे आप अपने घर पर भी लगायें ।
* अगर किसी को नज़र लगी है तो शनिवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके कंधों का सिंदूर उस व्यक्ति के माथे पर लगा दें नज़र दोष दूर हो जाएगा। हनुमान चालीसा और हनुमान बाण का नित्य पाठ भी बहुत प्रभावीशाली उपाय है।
* नज़र लगने पर पीड़ित व्यक्ति के पुराने कपड़े से 7 चिंदिया लेकर उसे उसके सर से 7 बार घुमाकर आग में जलाने से भी बुरी नज़र का प्रभाव दूर हो जाता है ।
* पंचमुखी हनुमान जी का लॉकेट धारण करने या उसे घर अथवा व्यवसाय स्थल पर स्थापित करने से भी नज़र नहीं लगती है ।
* यदि किसी को बार-बार धन हानि हानि का सामना करना पड़ता है तो वह अपनी तिजोरी में शुक्रवार को दो कौड़ियां लाल वस्त्र में बांधकर रखें।
* शुक्ल पक्ष के बुधवार को 4 गोमती चक्र पीड़ित व्यक्ति जिस व्यक्ति पर संदेह है कि किसी ने उस पर कुछ करा दिया है उसके सिर से घुमाकर चारों दिशाओं में फेंक दें तो व्यक्ति पर किए गए तांत्रिक अभिकर्म का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
* घर से नकारात्मक शक्तियों को दूर भगाने के लिए पीली सरसों, गुग्गल, लोबान व गौघृत लेकर इन सबको मिलाकर इसकी धूप बना लें फिर सूर्यास्त के 1 घंटे भीतर कण्डे/उपले जलाकर इस धूप को उसमें डाल दें फिर इसका धुआं पूरे घर के कोने कोने में करें । ऐसा 21 दिन तक लगातार करें इससे घर बुरी शक्तियों से मुक्त हो जाता है ।
* जावित्री, गायत्री व केसर लाकर उनको कूटकर उसमें गुग्गल मिलाकर उसका धूप बनाकर 21 दिन तक घर में सुबह शाम लगातार जलाएं। इससे धीरे-धीरे तांत्रिक अभिकर्म समाप्त होने लगेगा ।
* किसी भी बुरी नज़र से बचने / तांत्रिक अभिकर्म को दूर करने के लिए सवा किलो काले उड़द, सवा किलो कोयला को सवा मीटर काले कपड़े में बांधकर पीड़ित व्यक्ति अपने ऊपर से 21 बार घुमाकर शनिवार को मन ही मन में हनुमान जी का ध्यान करते हुए बहते हुए जल में विसर्जित करें । इससे तांत्रिक अभिकर्म से पूरी तरह से छुटकारा मिलता है । ऐसा लगातार 7 शनिवार तक करना चाहिए ।