मकर संक्रांति कब और क्यों ....

Image: 

14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में सूर्य उदय के समय से , सूर्य अस्त होने के बाद तक नहीं आ रहा है, मकर संक्रांति के पर्व के लिए आवश्यक है कि सूर्य का प्रवेश मकर राशि में होना चाहिए, तभी दान का पुण्य मिलता है, अतः मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जाना चाहिए। जरूरी नहीं है कि सभी मेरे विचार से सहमत हों, लेकिन मैं प्रमाणिकता के आधार पर पर ही कुछ बोलता हूँ । आप सभी के समक्ष दिनांक 14 और 15 जनवरी का ग्रह गोचर प्रमाणिकता हेतु प्रस्तुत कर रहा हूँ, आप खुद भी देख सकते हैं। 15 जनवरी को सुबह 6. 24 पर सूर्य उदय के समय सूर्य अंक 10 यानि मकर राशि में स्थित हैं। आप सभी की शंका समाधान हेतु प्रयास किया है ।