Image:
* सबसे पहले मिट्टी का हाथी और धन्वंतरि भगवानजी का चित्र स्थापित करें।
* शुद्ध चांदी या तांबे की आचमनी से जल का आचमन करें।
* श्रीगणेश का ध्यान व पूजन करें।
* हाथ में अक्षत-पुष्प लेकर भगवान धन्वंतरि का ध्यान करें।
* इस मंत्र से ध्यान करें :
* मंत्र : देवान कृशान सुरसंघनि पीडितांगान
दृष्ट्वा दयालुर मृतं विपरीतु कामः
पायोधि मंथन विधौ प्रकटौ भवधो
धन्वन्तरि: स भगवानवतात सदा नः
ॐ धन्वन्तरि देवाय नमः
ध्यानार्थे अक्षत पुष्पाणि समर्पयामि...
* पुष्प अर्पित कर दें और जल का आचमन करें।
* 3 बार जल के छींटे दें और यह बोलें ... मंत्र : पाद्यं अर्घ्यं आचमनीयं समर्पयामि।
* भगवान धन्वंतरि के चित्र का जल के छींटों और मंत्र से स्नान कराएं।
* मंत्र : ॐ धनवन्तरयै नमः
मंत्र :स्नानार्थे जलं समर्पयामि
* पंचामृत स्नान कराएं
* मंत्र : ॐ धनवन्तरायै नमः
मंत्र : पंचामृत स्नानार्थे पंचामृत समर्पयामि ||
* फिर जल से स्नान कराएं।
* मंत्र : पंचामृत स्नानान्ते शुद्धोधक स्नानं समर्पयामि ||
* इत्र छिड़कें।
मंत्र : सुवासितं इत्रं समर्पयामि
* वस्त्र या मौली अर्पित करें
मंत्र : वस्त्रं समर्पयामि
* रोली या लाल चंदन से तिलक करें।
मंत्र : गन्धं समर्पयामि (इत्र चढ़ाएं)
मंत्र : अक्षतान् समर्पयामि (चावल चढ़ाएं)
मंत्र : पुष्पं समर्पयामि (फूल चढ़ाएं)
मंत्र : धूपम आघ्रापयामि (अगरबत्ती जलाएं)
मंत्र : दीपकं दर्शयामि ( जलते दीपक की पूजा करें फिर उसी से आरती घुमाएं)
मंत्र : नैवेद्यं निवेद्यामि (प्रसाद चढ़ाएं, प्रसाद के आसपास पानी घुमाएं)
मंत्र : आचमनीयं जलं समर्पयामि... (अपने आसन के आसपास पानी छोड़ें)
मंत्र : ऋतुफलं समर्पयामि (फल चढ़ाएं, फल के चारों तरफ पानी घुमाएं)
मंत्र : ताम्बूलं समर्पयामि (पान चढ़ाएं)
मंत्र : दक्षिणा समर्पयामि (चांदी-सोने के सिक्के अगर खरीदें हैं तो उन्हें अर्पित करें या फिर घर में रखें रुपए-पैसे चढ़ाएं।
मंत्र : कर्पूर नीराजनं दर्शयामि ( कर्पूर जलाकर आरती करें)
* धन्वंतरि जी से यह प्रार्थना करें : हे आयुर्वेद के जनक धन्वंतरि देव समस्त जगत को निरोग कर मानव समाज को दीर्घायुष्य प्रदान करें। हमें सपरिवार आरोग्य का वरदान प्रदान करें।
* धन तेरस की शाम को प्रदोषकाल में अपने घर के मुख्य दरवाजे पर अन्न की ढेरी पर दोनों तरफ दीपक जलाएं और उस समय यमराजजी का ध्यान करें। यह मंत्र बोलें।
मंत्र : मृत्युना पाशदण्डाभ्यां कालेन च मया सह |
त्रयोदश्यां दीपदानात सूर्यजः प्रीयता मिति ||
कुबेर मंत्र : ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधि पतये धनधान्य समृद्धि में देहि दापय दापय स्वाहा।।
अंत में मां लक्ष्मी, कुबेर, गणेश, मिट्टी के हाथी और धन्वंतरि जी सबका एक साथ पूजन करें। आरती करें। आपकी धनतेरस पूजन संपन्न हुई।