कालसर्प दोष से छुटकारा पाने का ये है आसान तरीका

Image: 

कालसर्प दोष का नाम सुनकर ही लोग परेशान हो जाते हैं. लेकिन यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है तो उसे समझने की जरूरत हैं, परेशान होने की नहीं. छोटे-छोटे उपाय करके आप कालसर्प दोष से मुक्ति पा सकते हैं.

कैसे जानें कि आपके ऊपर कालसर्प दोष का प्रभाव है

यदि जीवन में संघर्ष बहुत ज्यादा हो, बार-बार बनते-बनते काम रह जाते हों या ज्योतिष की भाषा में कहें तो सारे ग्रह राहु-केतु के बीच हों तो कालसर्प दोष होता है. 

 

कैसे बचें कालसर्प दोष से

जीवन से दुख दूर हो जाएं, धन-दौलत आपको मिलें और सपने साकार हों इसके लिए

- नहाते समय मुख पूर्व की ओर रखें 

- सूर्योदय और सूर्यास्त के समय कुछ ना खाएं, जल ग्रहण कर सकते हैं

- प्रतिदिन शिवजी का जल से अभिषेक करें और बेलपत्र चढ़ाएं

- शिवलिंग पर चांदी का नाग अर्पित करें

- शिवरात्रि पर शिवजी का महाअभिषेक करवाएं 

- घर में मोरपंख रखें

- शेषनाग पर लेटे हुए विष्णु जी का चित्र अपने मोबाइल और लैपटॉप में लगाएं या अपने घर पर ऐसे लगाएं की घर में घुसते समय दर्शन हो 

 

- लाल चंदन, सुपारी, मूंगा, कमलगट्टा पर कलावा लपेट कर पूजा स्थान पर रखें और पूजन करें

- सुबह और शाम को हनुमान चालीसा का पाठ करें

- शाम के समय शिवालय में शिवजी के सामने घी का दीपक जलाएं

- धार्मिक स्थान या जरुरतमंद को जल और अन्न का दान करें

यदि काल सर्प दोष का प्रभाव हो तो क्या ना करें

- पैर फैला कर भोजन ना करें

- थाली में झूठन ना छोड़ें

- भोजन के बाद पेट पर हाथ ना फेरें

- अपने कर्म से किसी का दिल ना दुखाएं